अब शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंचेंगे पुलिस वाले, कोरोना नियम तोड़ने वालों से वसूलेंगे जुर्माना

देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अब सख्त हो गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी नियम बहुत ही सख्त हो गए हैं. वहीं अब गुरुग्राम में शादी समारोहों में अब पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों ने आदेश दिए हैं कि कोरोना महामारी के दौरान बड़े समारोहों में प्रोटोकॉल की जांच रखना अनिवार्य है, अब पुलिस देखेगी कि कोई कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देश तो नहीं तोड़ रहा.

गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, पुलिस शहर में किसी भी शादी के कार्यक्रम में शामिल हो सकती है, वहीं मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा सकती है.

पुलिस अब शादी में शामिल होने वाले मेहमानों पर भी नज़र रखेंगी, साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी मेहमान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को का उल्लंघन न करे और कोरोनोवायरस फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here