अब बिना उड़ने वाले ‘हेलीकॉप्टर’ से ऐसे लोगों की चाहत पूरी हो जाएगी

बिहार के अनलॉक होते ही व्यवसायियों समेत टेंट और बैंड वालों ने भी राहत की सांस ली है। शादियों को लेकर बुकिंग शुरू हो गई है। बैंड बाजे वाले बरात को आकर्षक रूप देने की तैयारी में जुट गए हैं। बगहा में दूल्हे की एक कार इन दिनों चर्चा में है। यहां नैनो कार को 2 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर का रूप दिया जा रहा है। अब इसी हेलीकॉप्टर से दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लाएगा।  

नैनो को हेलीकॉप्टर का रूप देने वाले कारीगर बताते हैं कि हमने कई ऐसी शादियों को टीवी पर देखा, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंच रहा है। दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे हेलीकॉप्टर किराए पर लेते हैं। कई लोगों की इच्छा होती है कि वे भी हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लेकर आएं, लेकिन पैसों की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाते हैं। लेकिन अब बिना उड़ने वाले ‘हेलीकॉप्टर’ से ऐसे लोगों की चाहत पूरी हो जाएगी।

कार को हेलीकॉप्टर का रूप देने वाले कारीगर के मुताबिक, डिजिटल इंडिया के दौर में यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है। इस तरह का ‘हेलीकॉप्टर’ बनाने में डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता है। जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा। इसका किराया 15 हजार रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here