NZ vs SA: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से दी मात

अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)और रासी वान डेर डुसेन (Rassie Van der Dussen) की शतकीय पारियों के साथ बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (SA vs NZ) को 190 रनों से मात दी है। क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम ने चौका लगाया है। वहीं कीवी की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।  साउथ अफ्रीका के साथ सात मैचों में 12 अंक हो गए हैं। अच्छे नेटरनरेट के आधार पर अंकतालिका में उसकी टॉप पर वापसी हो गई है। इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका समान अंक पर है यानि 12-12 अंक हैं। मगर नेटरनरेट के आधार पर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका भारत को पीछे कर  पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 357  रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. साउथ अफ्रीका के लिए डी कॉक और वान डैर डुसैन ने तूफानी पारी खेली. वान डैर डुसैन ने 133 और डी कॉक 144 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम सउदी ने 2 विकेट लिए. जबकि ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को 1-1 सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान टेम्बा बावुमा 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डी कॉक और वान डैर डुसैन के बीच दूसरे विकेट के लिए करीब 200 रनों की साझेदारी हुई. फिर बोल्ट ने डी कॉक को पवेलियन भेजा. डी कॉक 116 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए. फिर वान डैर डुसैन को सउदी ने अपना शिकार बनाया. वान डैर डुसैन 118 गेंदों में 133 रन बनाकर आउट हुए. जबकि डेविड मिलर 30 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जेम्स नीशम ने पवेलियन भेजा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here