ओडिशा मंत्री हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी पूर्व एएसआई को फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या में आरोपी पूर्व एएसआई गोपाल कृष्ण दास को झारसुगुड़ा अदालत ने चार दिन की अतिरिक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन करने के लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हमला हुआ था. उन्हें गांधी चौक के पास एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

ऐसे दिया घटना को अंजाम
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नब दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी थी. घटना के बाद नब दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. ऐसा माना जा रहा कि नब दास पर ये हमला पूर्व नियोजित था, क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई.

इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. क्योंकि नब दास को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी. आरोपी पुलिसकर्मी गांधी चौक में एएसआई के रूप में तैनात था. जानकारी के मुताबिक, एएसआई गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से नब दास पर 4 से 5 राउंड गोली चलाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here