उमर अब्दुल्ला ने फिर की 370 की तरफदारी

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने पर जम्मू में कुछ लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया था, वही लोग आज पछता रहे हैं। अनंतनाग जिले के डाक बंगला खनबल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उमर ने कहा कि आज जिस जगह हम खड़े हैं, 2019 में इसी को जेल में बदल दिया गया था। विपक्षी सरपंचों-पंचों को बंद कर दिया जाता है, लेकिन भाजपा और उसके करीबियों को जम्मू तक के लिए गाड़ी दी जाती है। कहा कि चुनाव हमारे हाथ में नहीं, चुनाव कब होंगे उसका फैसला आयोग को करना है। पार्टी ने फैसला लिया है कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं।

हरियाणा में खुले में नमाज पर पाबंदी लगाने पर उमर ने कहा कि फैसला गलत है। इससे लगता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एक धर्म को निशाना बना रहे हैं। नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर हर धर्म पर पाबंदी होती तो मैं मानता हूं कि जिस देश के साथ हम जुड़े हैं यह वह देश नहीं रहा। पीएजीडी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये कोशिश सफल नहीं होगी। अनुच्छेद 370 हटने से पहले कहा जाता था कि घाटी में सागर शांति लानी है, युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन सभी वादे झूठे निकले। बैठक में पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर, नासिर असलम वाणी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here