महबूबा मुफ्ती को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा हमला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रूहुल्लाह मेहदी के नामांकन भरने पर कहा कि आज उन्होंने नामांकन भरा है। ये कामयाब हों, संसद में बैठकर हमारी मुश्किलों को कम करें और हिंदुस्तान के संविधान की हिवाज़त करें। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने इस तरह के चुनाव पहले भी देखे हैं। अब यह बिलकुल साफ है कि ये सब हमारे खिलाफ हैं। भाजपा की तरफ से महबूबा मुफ्ती को समर्थन का ऐलान हुआ है। उनके दो नेताओं ने राजौरी, पुंछ में महबूबा मुफ्ती को समर्थन का ऐलान किया है। भाजपा, उनके तमाम A,B,C टीम, राजभवन सब मिलकर नेशनल कॉन्फ्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद रहमान पर्रे ने जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है, जहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। इस अवसर पर पर्रे के साथ पीडीपी महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पर्रे ने पार्टी नेताओं के साथ निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी एवं श्रीनगर के उपायुक्त बिलाल मोहिउद्दीन भट को नामांकन पत्र सौंपा। 

पर्रे ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि पीडीपी कश्मीर के लोगों की आवाज संसद में उठाएगी। पर्रे ने संवाददाताओं से कहा कि इस चुनाव में हमारी कोशिश है कि कश्मीर की जनता महबूबा मुफ्ती की टीम को सफल बनाए ताकि हम आपकी आवाज को सबसे बड़े संस्थान में उठाएं और आपके मुद्दों को वहां प्रस्तुत करें। पीडीपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने पिछले पांच वर्षों में कश्मीर के लोगों की आवाज उठाई है। हमारा प्रयास इस आवाज को नयी दिल्ली, संसद और देश की जनता तक पहुंचाना है।’’ श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है, जबकि मतदान 13 मई को होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here