सोमवार को योगी 72 उप उपाधीक्षक पुलिस को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

मुरादाबाद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में एक नवंबर को (सोमवार) सुबह पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को 72 डिप्टी एसपी मिल जाएंगे। इसमें 12 महिला डिप्टी एसपी हैं। पासिंग आउट परेड की सलामी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में आयोजित एमडीए (मुरादाबाद विकास प्राधिकरण) के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। पुलिस अकादमी से लेकर पुलिस लाइन तक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी के 86वें बैच का परीक्षण 20 अक्तूबर 2020 को शुरू हुआ था। आउट डोर और इंडोर के परीक्षण को पूरा करने के लिए अब नए अफसर ड्यूटी के लिए तैयार हो चुके हैं। 72 डिप्टी एसपी का ये बैच एक नवंबर को पासिंग आउट परेड में शामिल होगा, जिसमें 12 महिला डिप्टी एसपी हैं। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे। 

मुख्यमंत्री का विमान मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरेगा। यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा सोमवार सुबह 9.30 बजे पासिंग आउट परेड में शामिल होने जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पुलिस लाइन जाएंगे। यहां एमडीए द्वारा आयोजित आवास आवंटन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। उधर, शनिवार को डीआईजी शलभ माथुर, डीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here