एक बार फिर यूपी में बदलेगा मौसम, अगले 36 घंटे में भिगोएंगी बारिश की बूंदें

आगरा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज हवा और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद या शाम काे आंशिक बादल छा सकते हैं। बुधवार को दिनभर 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।

सूरज की तपिश से बेहाल हुए लोग

बुधवार काे सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाए। दोपहर 12 बजे के बाद तो घर से निकलना मुश्किल हो गया। धूप आंखों में चुभती और त्वचा को झुलसाने वाली थी। लगातार हवा चलते रहने से मंगलवार की अपेक्षा थोड़ी राहत देखने को मिली। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बुधवार की अपेक्षा करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

ताजमहल में लगी बच्चे के पैर में चोट

ताजमहल में बुधवार को नौ वर्षीय जैनुल के पैर में चोट लग गई। पैर से खून बहने पर स्वजन उसे पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी ले गए। यहां बच्चे की प्राथमिक चिकित्सा की गई।

स्वजन से बिछड़े बुजुर्ग

कर्नाटक के बीजापुर से आए 75 वर्षीय पर्यटक बुधवार को अपने परिवार से बिछड़ गए। स्वजन ने ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम को जानकारी दी। ताज सुरक्षा प्रभारी तिलक राम भाटी के निर्देशन में पुलिस ने 30 मिनट में उन्हें खोज निकाला और परिवार से मिलाया। पर्यटक ने आगरा पुलिस की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here