ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर एमपी में एक दिन का राजकीय शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन मध्य प्रदेश में मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। प्रदेश के शासकीय भवनों पर जहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए है। 

बता दें रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अजरबैजान बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सोमवार को ईरान की ओर से राष्ट्रपति रईसी समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई। 

भारत सरकार ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन के बाद मंगलवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक का एलान किया है। देश की सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान कोई मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here