OnePlus 10R को चीन और भारत में एक ही साथ लॉन्च किया जाएगा

वनप्लस की 10 सीरीज का नया फोन OnePlus 10R जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग तारीख के बारे में तो अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 10R की टेस्टिंग भारत में चल रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि OnePlus 10R को 2022 की दूसरी तिमाही में चीन और भारत में एक ही साथ लॉन्च किया जाएगा।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 10R में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि OnePlus 10 Pro को भी जल्द भारतीय बाजार में पेश किया किया जा सकता है। यह फोन पहले चीन में लॉन्च हो चुका है।

91मोबाइल्स इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 10R की भारत में प्राइवेट टेस्टिंग हो रही है। OnePlus 10 Pro को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 10R का कोडनेम ‘pickle’ रखा गया है।

OnePlus 10R की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10R में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। OnePlus 10R में एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के बैक पैनल की एक तस्वीर पिछले महीने वायरल हुई थी। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिसके साथ एक फ्लैश लाइट भी होगी।
बता दें कि पिछले महीने हीOnePlus Nord CE 2 5G को भारत में लॉन्च किया गया है। OnePlus Nord CE 2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here