कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शुरू

देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती डोज (Precautionary Dose) देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक विकास शील ने बताया है कि एहतियाती खुराक’ के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा को-विन पर लाइव कर दी गई है. इसका मतलब है कि जिन लोगों को एहतियाती डोज लेने के लिए कहा गया है वह अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है कि कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लेने के लिए नए पंजीकरण की आवश्‍यकता नहीं होगी. जिन लोगों ने COVID-19 वैक्सीन की दो खुराक ली है, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या वॉक-इन कर सकते हैं. ऑनसाइट अपॉइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कमजोर प्रतिरक्षा वाले 60 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को तीसरी वैक्सीन के तौर पर एहतियाती डोज लगाने की घोषणा की थी. बता दें, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी.

दो डोज ले चुके लोगों को नहीं कराना होगा दोबारा रजिस्‍ट्रेशन

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज ले ली है उन्‍हें नया रजिस्‍ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी.स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने साफ किया है कि इन लोगों को केवल अपनी वैक्‍सीन के लिए टीकाकरण केंद्र में अपना अपॉइंटमेंट लेना होगा. अगर वह किसी भी वजह से अपॉइंटमेंट नहीं ले पा रहे हैं तो वो सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्‍सीन लगवा सकते हैं.

वैक्सीन में किसी भी तरह की कोई मिक्सिंग नहीं की जाएगी

केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बूस्टर वैक्सीन की खुराक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को दी जानी है, जो पहले दो खुराक के समान होगी. नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद के पॉल ने कहा, जिन लोगों को Covaxin लगी है, उन्हें Covaxin ही लगाई जाएगी. जिन लोगों ने कोविशील्ड की प्राथमिक दो खुराकें प्राप्त की हैं, उन्हें कोविशील्ड की बूस्‍टर डोज दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा, वैक्सीन में किसी भी तरह की कोई मिक्सिंग नहीं की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here