यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए चलाई जा सकती हैं-ऑनलाइन कक्षाएं

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। जम्मू कश्मीर के कुछ छात्रों को वहां से सूचना मिली है कि इस महीने के तीसरे सप्ताह में आनलाइन कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। विद्यार्थियों को यह जानकारी उनके साथियों से मिल रही है। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

जम्मू कश्मीर के 132 विद्यार्थी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। रूस के हमले के बाद वे वापस लौट आए हैं। खार्कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के जम्मू के अर्व का कहना है कि यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधि ने वाट्सएप पर संदेश भेजा है कि इसी महीने की 20 या फिर 21 तारीख से आनलाइन कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। हालांकि, अभी अधिकारिक संदेश नहीं आया है।

अब यह उम्मीद बंध गई है कि उनकी पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी। खार्कीव में ही एमबीबीएस चौथे वर्ष के जम्मू के एक छात्र के पिता राजेंद्र पाल ने बताया कि यह सुनने में आया है कि आनलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन अभी तक अधिकारिक संदेश नहीं आया है। अलबत्ता यह जरूर कहा जा रहा है कि 20 मार्च के बाद आनलाइन कक्षाएं लग सकती हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here