मेरठ में ऑनलाइन चल रही तमंचा फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़

मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। 23 तमंचे और हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए हैं। आईजी की तरफ से पुलिस टीम को 50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर डिमांड पर तमंचे बनाते थे। तमंचों की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर डालकर उनका रेट तय किया जाता था।

इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में खून-खराबा करने के लिए किया जाना था। ढाई से तीन हजार रुपए में बेचा जाता था। पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है। किसको तमंचे सप्लाई किए गए इसका पता लगाया जा रहा है। 

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी रोहित सिंह सजवान के निर्देशो के चलते आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ एवम थाना लिसाड़ी गेट पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान फौजी मार्किट फैजान गार्डन के सामने खंडहरनुमा मकान में अवैध रूप से संचालित असलाह फैक्टरी (शस्त्र बने व अधबना अस्लाह व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण ) बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  

बरामदगी का विवरण-
– 14 अदद चालू तमंचा 
-09 अदद तमंचे छोटे व बड़े  315 बोर नाजायज (बिना चालू हालत),
– 01 अदद पोनिया (चालू हालत में) 
– एक अदद रायफल 315 बोर (बिना चालू हालत) 
– एक ड्रिल मशीन,
– एक खैरात मशीन का शिंकजा,
– 32 अधबने हैमर /ट्रैगर
–  05 अधबने गुटके बाडी को नाल से जोड़ने वाले
– 1 अधबनी नाल लोहा
– 07 अदद छोटे बड़े बरमे 
– 07 अदद छोटी बड़ी रेतिया 
– 02 अदद डाई लोहा
– 12 चूड़ी काटने की टप
– 12 रिपिट बनाने की लोहे की छोटी बड़ी राड
– 05 अदद छोटी बड़ी छेनी
– 02 अदद छेद करने की सुम्भी
– 02 अदद छोटे व बड़े पेचकस
-1 निशान बनाने की नुकीली राड लोहा
-04 गुनिया लोहा 10 पत्ती लोहा व लोहे के स्क्रू करीब 250 ग्राम  

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.इलियास पुत्र हकीमुल्ला निवासी शहजाद कालोनी फतेहउल्लापुर रोड मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ। 
2.परवेज पुत्र मौ आजम निवासी ग्राम लड़पुरा किला रोड थाना भावनपुर मेरठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here