ओपी राजभर को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

गाजीपुर। सुभासपा अध्यक्ष और गाजीपुर की जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को शासन ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। गुरुवार को शासन के निर्देश पर सुरक्षा गाजीपुर पुलिस ने मुहैया करा दी। शासन के इस निर्णय से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं। सपा मुखिया अखिलेश और आजम खान के खिलाफ मुखर ओपी राजभर को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद उसका फल मिल गया।

राजनीतिक सुर्खियों में रहने वाले दूसरी बार जहूराबाद से विधायक बने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब फिर सपा से खफा हैं। वहीं भाजपा के खेमे में बढ़ी नजदीकियों ने उन्हें श्रेणीबद्ध सुरक्षा भी मुहैया करा दी है। आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर हैं, बल्कि अखिलेश यादव को नसीहत देने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन न देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े रहे। इसके बाद से ही वह लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं और सपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इसी बीच शासन के आदेश पर ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाजीपुर पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा देने के साथ ही शासन को अवगत करा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में शासन का आदेश आया था। जिसपर जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

सुरक्षा समिति ने की थी समीक्षा

शासन ने पिछले दिनों जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, इसके बाद सुरक्षा समिति ने समीक्षा की और शासन के आदेश पर पूर्व मंत्री ओपी राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

– रोहन पी बोत्रे, पुलिस अधीक्षक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here