पीजीआई चंडीगढ़ में हड़ताल के चलते आज बंद रहेगी ओपीडी

पीजीआई की ओपीडी शुक्रवार 25 मार्च को बंद रहेगी। इसका कारण आउटसोर्स पर रखे कर्मियों का हड़ताल पर जाना है। ऐसे में पीजीआई ने लोगों और बाकी अस्पतालों और चिकित्सीय संस्थानों से सहयोग मांगा है। हालांकि पीजीआई में आपातकालीन सेवाएं और आईसीयू वर्किंग रहेगा।

पीजीआई ने चंडीगढ़ के अस्पतालों समेत चंडीगढ़ से लगते अन्य राज्यों से भी सहयोग की मांग की है। पीजीआई ने कहा है कि यह एक अभूतपूर्व घटनाक्रम है जिसमें इस कारण से ओपीडी को बंद रखना पड़ रहा है। हालांकि पीजीआई ने संस्थान की सेवाओं की ज्यादा से ज्यादा फंक्शनिंग की रुपरेखा तैयार कर रखी है। पीजीआई के स्पोस्कपर्सन अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है।

अन्य राज्यों से अपील

जानकारी के मुताबिक नेहरु अस्पताल, एपीसी, एसीसी, एइसी तथा एडवांस ट्रामा सेंटर में सीमित क्षमता में मरीजों को देखा जाएगा। यहां पहले से भर्ती मरीजों की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी। पीजीआई ने चंडीगढ़ के अस्पतालों समेत जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और यूपी जैसे राज्यों के अस्पतालों से प्रार्थना की है कि 25 मार्च को मरीजों को पीजीआई रैफर न करें।

नेहरु अस्पताल की सभी एच्छिक ऑपरेशन थियेटर्स, एपीसी, एसीसी तथा एइसी बंद रहेगें। वहीं कैथ लैब, इंडोस्कॉपी, ब्रांकोस्कॉपी, रेडियोडायग्नासिस, पैट सेंटर आदि में तय प्रोसीडर रद्द कर दिए गए हैं। वहीं इंडोर मरीजों के संबंध में पीजीआई ने नए मरीजों को कल दाखिल करने में असमर्थता जाहिर की है। वहीं पहले से दाखिल मरीजों की पूरी देखभाल की जाएगी। इसके अलावा डायग्नोस्टिक लैब्स सिर्फ आपातकालीन मरीजों के लिए खुली रहेंगी।

पीजीआई ने कहा है टेली-कंसलटेशन के जरिए मरीजों को देखने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पीजीआई ने साफ कर दिया है कि सभी मरीजों को देखने के लिए कल उनके पास पर्याप्त स्टाफ मौजूद नहीं रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here