आगरा ताज के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने से सुरक्षा की खुली पोल

आगरा में यमुना पार महताब बाग के पास बने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के ताज व्यू प्वाइंट से बुधवार रात 9:30 बजे ड्रोन उड़ाकर ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी गई। इसकी जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। ड्रोन उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटकों को पकड़ लिया गया। देर रात उनसे पूछताछ की गई। पर्यटकों का कहना था कि उन्हें ताज के पास ड्रोन नहीं उड़ाने की जानकारी नहीं थी। जहां ड्रोन उड़ाया गया, वह ताज की 500 मीटर की परिधि में आता है।

सबसे पहले सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाने की जानकारी डाली गई थी। इसमें कहा गया कि ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाया गया है। इसकी जानकारी पर ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी फोर्स के साथ पहुंची। ताज व्यू प्वाइंट से ताज उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटक पकड़ लिए गए। उनके पास से ड्रोन भी जब्त कर लिया गया।

आगरा: स्कूलों में स्मार्ट क्लास, सोलर लाइट से चमकेंगी गालियां, इन नौ गांवों में मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं, पढ़िए खबर

पुलिस की पूछताछ में पर्यटकों ने अपने नाम मोहम्मद शमसुद्दीन, शिवा और भीम बताए। उनके पास मेहताब बाग की दो टिकट थीं। एडीए कर्मचारी नहीं मिले। पर्यटकों से दो ही टिकट लेने के बारे में पूछताछ की गई। 
पर्यटकों ने कहा- नहीं थी नियमों की जानकारी
उन्होंने बताया कि ताज के पास ड्रोन नहीं उड़ाने के बारे में जानकारी नहीं थी। वह आगरा आए थे। वह सीधे ताज व्यू प्वाइंट पर आ गए थे। ड्रोन से ताज की फोटो खींच रहे थे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तीन पर्यटक पकड़े गए है। उन्होंने ड्रोन उड़ाया था। पूछताछ में जानकारी नहीं होने की बात कही है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नहीं लग पाईं एंटी ड्रोन डिवाइस
ताज के पास ड्रोन उड़ाने का यह पहला मामला नहीं है। भारतीय से लेकर विदेशी पयर्टक तक ड्रोन उड़ा चुके हैं। अब सवाल उठता है कि महताब बाग में पर्यटक ड्रोन लेकर चले गए, लेकिन पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लग सकी। 

जब ड्रोन उड़ाया गया तब अन्य कर्मचारी कहां पर थे? कई बार अधिकारी एंटी ड्रोन डिवाइस लगाने पर विचार कर चुके हैं। महताब बाग पर पीएसी तैनात रहती है। पुलिसकर्मी भी रहते हैं। कई बार पर्यटक होटलों से जानकारी नहीं होने की वजह से भी ड्रोन उड़ा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here