‘अवसरवादी ताकतों’ ने रांची में ‘संगठित’ तरीके से शांति भंग करने की साजिश रची: बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ ‘अवसरवादी ताकतों’ ने राज्य की राजधानी रांची में ‘संगठित’ तरीके से शांति भंग करने की साजिश रची। 

स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता के अधिकारी की ओर जारी बयान में कहा गया कि राज्य के शांतिप्रिय लोग उन्हें नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस शांति बनाए रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

हिंसा में दो की मौत, दो दर्जन लोग घायल
अधिकारियों ने कहा कि पलामू, चतरा और पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन, रांची में हुई हिंसा के बाद से अलर्ट पर हैं। रांची में शुक्रवार को हुई हिंसा में दो लोगों की जान चली गई और कम से कम दो दर्ज दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी का आदेश

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि नागरिक और पुलिस अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘बाहरी ताकतों’ के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया है। 

‘रेडी टू मूव’ मोड पर रहें अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर चतरा के संवेदनशील इलाकों में दंगा रोधी बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सुरक्षा बलों को किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए ‘रेडी टू मूव’ (चलने के लिए तैयार) मोड पर रहने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि इस्पात शहर जमशेदपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त देज कर दी गई है। 

एक टीवी कार्यक्रम के दौरान निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर शुक्रवार को रांची में हिंस विरोद प्रदर्शन हुआ। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here