विपक्षी एकता: उमर अब्दुल्ला बोले- हमारी भूमिका इसमें बहुत कम

बिहार में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अब चर्चाएं तेज होती दिखाई दे रही है। बिहार में नीतीश कुमार की मेजबानी में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है जिसमें कई राजनीतिक दलों के प्रमुख शामिल होंगे। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि हम विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे लेकिन हमारी इसमें भूमिका बेहद कम है। उन्होंने टीएमसी, डीएमके जैसी पार्टियों पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा और साफ तौर पर कहा कि पहले उन्हें एक होने दें। 

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी भूमिका इसमें बहुत कम है,अगर नेशनल कांफ्रेंस सारी सीटें भी जीत जाती है तब भी 6 सीटों से ज्यादा हमारा असर नहीं रहेगा तो हमसे उम्मीद करने का क्या फायदा है। पहले वे लोग यूनिटी करें और फिर हम यूनिटी की बात करेंगे। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेश के दो प्रमुख क्षेत्रीय दलों के प्रमुख, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती 23 जून को पटना में विभिन्न विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने वाले हैं। 

पटना में हो रही बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता दिखाने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई है। पटना में होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित 18 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेतृत्व न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश में भाजपा की नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here