हरियाणा-पंजाब में 3 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होगी

हरियाणा सरकार 3 अक्टूबर, रविवार से धान की खरीद शुरू करने जा रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कृषि राज्य मंत्री के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की है. केंद्र सरकार ने पहले पंजाब और हरियाणा में एमएसपी के तहत धान की खरीद 11 अक्टूबर तक शुरू करने का फैसला किया था. यह फैसला किसानों और उपभोक्ताओं के हित के साथ-साथ एफएक्यू के मुताबिक धान स्टॉक की खरीद को लेकर किया गया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू करने की अपील की थी. उनकी अपील को स्वीकार करते हुए भारत सरकार ने 3 अक्टूबर से धान खरीद शुरू करने की अनुमति दे दी है. इस मामले पर पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी का आभार जताया है. सीएम चन्नी ने कहा कि इस फैसले से धान की सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित हो सकेगी.

बता दें कि पंजाब के सीएम ने शनिवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. उन्होंने पीएम से किसानों के धान की खरीद जल्द से जल्द कराए जाने की अपील की थी. वहीं पीएम मोदी ने भी उन्हें मामले के समाधान का आश्वासन दिया था. केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने धान खरीद को 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया था. जिसकी वजह से किसानों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी.

किसानों ने खत्म किया विरोध-प्रदर्शन

सीएम खट्टर ने आज खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि मानसून में देरी की वजह से केंद्र सरकार ने धान की खरीद को 1 अक्टूबर से टालकर 11 अक्टूबर कर दिया था. लेकिन खरीद जल्द शुरू करने की मांग की गई है. अब रविवार से ही धान की खरीद MSP पर शुरू हो जाएगी.

बता दें कि धान की खरीद को 11 अक्टूबर तक टालने के बाद किसानों में काफी गुस्सा था. किसान इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों के विरोध के बीच सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है. चल से धान की खरीद के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया है.

धान खरीद के फैसले पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला- किसानों की जबरदस्त जीत

सरकार के फैसले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”यह किसानों की जबरदस्त जीत है. किसानों की धान खरीद को 11 अक्टूबर तक टालने के मोदी सरकार के अहंकारी फैसले को आखिर किसानों के दबाब में वापस लेना ही पड़ा. कल यह मांग कांग्रेस ने उठाई थी और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. इसी तरह से तीन काले कानूनों को भी रद्द करना पड़ेगा.”

दोनों राज्यों में कल रविवार से शुरू होने जा रही धान की खरीद को लेकर कांग्रेस ने कुछ मांगें भी रखी हैं. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”अब हमारी मांग है. मंडियों में पड़ा एक-एक दाना 24 घंटे में खरीदा जाए और उसका भुगतान हो. खरीद मापदंड 2021-22 फौरन जारी हो. बेमौसमी बारिश व खरीद में देरी को देखते हुए फसल में नमी की मात्रा में 25% तक छूट दी जाए. खराब होने का मुआवजा 7 दिन में दिया जाए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here