पाक मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की आलोचना की और दोनों नेताओं ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उसके क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमलों के लिए आधार के रूप में नहीं किया जाए। लेकिन अब अमेरिका भारत के संयुक्त बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक  बयान भी दिया है। 

अमेरिका की यात्रा पर गए मोदी के लिए बाइडेन ने व्हाइट हाउस में रेड कार्पेट बिछाया, जहां दोनों देशों ने प्रमुख रक्षा और प्रौद्योगिकी सौदों पर मुहर लगाई। दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में पाकिस्तान से नई दिल्ली को निशाना बनाने वाले आतंकियों पर नकेल कसने का संदेश दिया। बयान में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित चरमपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया गया।

बयान के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सारी हदें पार करते हुए भारत के प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिम ने अमेरिका और भारत के तरफ से लगाए गए फटकार पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ये बयान उस व्यक्ति की यात्रा के दौरान आया है, जिसके गुजरात के सीएम रहते हुए मुसलमानों के नरसंहार की जांच पड़ताल की वजह से अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

पाक के मंत्री की बदजुबानी इतने पर ही नहीं रुकी और उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि वो कश्मीर में राज्य प्रायोजित आतंकवाद के एक और अभियान का नेतृत्व करते हैं।  जिसमें नियमित रूप से स्थानीय आबादी को अपंग करना और अंधा करना शामिल है। देश के बाकी हिस्सों में मोदी के समर्थक मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को बेखौफ होकर पीट-पीट कर मार डालते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कसाई बताया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here