पाकिस्तान: चुनाव में धांधली की जिम्मेदारी लेते हुए नौकरशाह ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में आम चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद एक हफ्ते का समय गुजर चुका है। लेकिन नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। इस बीच, एक वरिष्ठ नौकरशाह ने चुनाव में सभी धांधलियों की जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश हालिया चुनाव में गड़बड़ियों में शामिल थे। 

रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आठ फरवरी को हुए चुनावों को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। पीटीआई आम चुनाव में धांधली और जनादेश की चोरी का आरोप लगा रही है।

 ‘सीईसी और सीजेपी रहे धांधली में शामिल’
चट्ठा ने रावपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार चुनाव हा रहे थे, उन्हें जीत दिलाई गई थी। डॉन अखबार ने उनके हवाले से कहा, मैं इन सभी गलत कामों की जिम्मेदारी ले रहा हूं। मैं आपको बता दूं कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) भी पूरी तरह से धांधली में शामिल थे। चट्ठा ने चुनाव परिणामों में हेराफेरी की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश की पीठ में छुरा घोंपा गया है, जिस वजह से उन्हें नींद नहीं आती है।

 ‘मेरे गलत काम की मुझे सजा मिले’
उन्होंने कहा, मैंने जो अन्याय किया है, उसके लिए मुझे सजा मिलनी चाहिए। इस अन्याय में शामिल अन्य लोगों को भी दंडित किया जाना चाहिए। पूर्व नौकरशाह ने आगे बताया कि उन पर इस हद तक दबाव था कि उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा। लेकिन फिर उन्होंने धांधली के मुद्दे को जनता के सामने रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा, मेरा पूरी नौकरशाही से आग्रह है कि इन सभी राजनेताओं के लिए कुछ भी गलत काम न करें।

 ईसीपी ने खारिज किए नौकरशाह के आरोप
इस बीच, पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ चट्ठा के आरोपों को सिरे से खारिज किया। इसने कहा, ईसीपी रावलपिंडी के आयुक्त की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को खारिज करती है। चुनाव आयोग के किसी भी अधिकारी ने रावलपिंडी के आयुक्त को चुनाव परिणाम बदलने के लिए कभी कोई निर्देश नहीं दिया।

पीएमएल-एन ने पीटीआई की मांग की आलोचना की 
वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम-लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आम चुनाव में कथित धांधली में अमेरिकी दखल की जांच की मांग की आलोचना की और कहा कि यह पाकिस्तान पाकिस्तान की संप्रभुता के खिलाफ होगा। पीएमएल-एन नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी है।  इमरान खान ने गुरुवार को अमेरिका को संदेश दिया था कि उसे पाकिस्तान के आम चुनाव में धांधली पर चिंता जतानी चाहिए। इसके बाद पीएमएल-एन की नेता मरियम औरंगजेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, हम (अमेरिका के) गुलाम नहीं हैं। यह पाकिस्तान की संप्रभुता के खिलाफ होगा। पीएमएल-एन ने चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ अमेरिका से मदद मांगने को लेकर पीटीआई की आलोचना और उसे याद दिलाया कि आपके अनुसार (इमरान खान) अमेरिका ने आपकी सरकार गिराने के लिए साजिश रची थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here