पाकिस्तान ने रोकी ईरान के साथ वाली अरबों डॉलर की गैस पाइपलाइन परियोजना

पाकिस्तान ने ईरान के साथ अरबों डॉलर के गैस पाइपलाइन समझौते पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका के दबाव के चलते पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है। बता दें कि ईरान के साथ गैस पाइपलाइन योजना से पाकिस्तान को सस्ती गैस मिलनी थी, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते पाकिस्तान इस परियोजना से फिलहाल पीछे हट गया है। 

आईएमएफ से लोन के लिए बात कर रहा पाकिस्तान 
पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में तीन अरब डॉलर के लोन के लिए पाकिस्तानी सरकार की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि आईएमएफ से डील में कोई परेशानी ना हो, इसलिए पाकिस्तान, ईरान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट से बाहर निकल गया है। पहले इस गैस पाइपलाइन परियोजना में भारत भी शामिल था लेकिन बाद में भारत इस डील से बाहर आ गया था। 

अमेरिका ने ईरान पर लगाए हैं प्रतिबंध
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया है कि ‘बाहरी दबाव’ के चलते इस्लामाबाद ने ईरान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर रोक लगाई है। पाकिस्तान तब तक इस परियोजना पर आगे नहीं बढ़ पाएगा, जब तक ईरान को अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत नहीं मिल जाती या फिर अमेरिका चुपचाप, पाकिस्तान को इसकी मंजूरी नहीं दे देता। पाकिस्तान ऊर्जा संकट से जूझ रहा है, ऐसे में ईरान पाकिस्तान गैस पाइपलाइन का काम रुकना उसके लिए बड़ा झटका है। 

सरकार ने नेशनल असेंबली को दी जानकारी
पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्यमंत्री मुसादिक मलिक ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक लिखित जवाब में ईरान के साथ गैस पाइपलाइन समझौते से बाहर आने की जानकारी दी। मुसादिक ने कहा कि ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते इस समझौते को रोका गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की समय सीमा तय नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here