पाकिस्तान के पास एटम बम, भारत को उसका सम्मान करना चाहिए: मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम उमड़ पड़ा है. उन्होंने पाकिस्तान की वकालत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. मणिशंकर अय्यर का कहना है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं. पाकिस्तान को ठुकराना सही नहीं है.

अय्यर ने कहा कि दोनों देशों को बातचीत से ही रास्ता निकालना चाहिए. बता दें कि अय्यर ने करीब तीन हफ्ते पहले 15 अप्रैल को यह बयान दिया था लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पाकिस्तान की वकालत करते नजर आ रहे हैं. मणिशंकर अय्यर के इस बयान बीजेपी हमलावर है.

लाहौर में एटम बम फटा तो…

मणिशंकर अय्यर ने कहा, पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है और उनकी भी एक इज्जत है. उस इज्जत को कायम रखे हुए आप उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो. बंदूकों को लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिल रहा है, कुछ नहीं. तनाव बढ़ते जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का? उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है. लेकिन किसी पागल ने एटम बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ दिया तो 8 सेकंड के अंदर भारत तबाह हो सकता है. अगर आपने पाकिस्तान से बात की, उसको इज्जत दी तो वो बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन आपने उसे ठुकरा दिया. हमें समझना होगा. पाकिस्तान के साथ समस्या का समाधान करना होगा.

मणिशंकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं- गिरिराज

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा. वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here