पाकिस्तान: नदीम अहमद अंजुम बने खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ के चयन में पीएम इमरान खान की पाकिस्तान की सेना के आगे नहीं चली, इस मोर्चे पर पर सेना ने बाजी मार ली है और जनरल बाजवा की पसंद नदीम अंजुम आईएसआई के नए चीफ बने हैं गौर हो कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख फैज हमीद का बीते दिनों सेना ने तबादला कर दिया।

लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को डीजी के रूप में आईएसआई की कमान सौंपी गई है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मौजूदा डीजी आईएसआई लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद 19 नवंबर 2021 तक अपने पद पर बने रहेंगे। 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक की। इस दौरान तीनों ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मुद्दों पर भी औपचारिक रूप से चर्चा की इसके बाद मंगलवार शाम को नए डीजी आईएसआई की आधिकारिक नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here