चुनाव में धांधली की खबरों के बीच पाकिस्तान में 24 घंटे के लिए बंद रहा एक्स

पाकिस्तान में हाल ही में आम चुनाव हुआ था। हालांकि, चुनाव के नतीजे घोषित करने में की गई देरी के बाद कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कई पार्टियों ने नतीजे को धांधली करार दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो में कुछ लोगों को घोटालेबाजी करते हुए देखा गया था। एक तरफ जहां पीटीआई चुनाव में धांधली का आरोप लगा विरोध कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ खबर आ रही है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूरे एक दिन प्रतिबंध लगा रहा।

नेटब्लॉक्स का दावा
इंटरनेट मॉनिटर नेटब्लॉक्स ने बताया कि चुनावी धोखाधड़ी की रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारियों ने पाकिस्तान में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। कहा जा रहा है कि पहली बार इतने लंबे समय तक के लिए एक्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

यह था हालिया मामला
दरअसल, पाकिस्तान के रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने आरोप लगाया है कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधान न्यायाधीश हाल में संपन्न चुनाव में हुई धांधली में शामिल हैं। इसी के साथ इस नौकरशाह ने सभी गलत कार्यों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद नेटब्लॉक्स ने एक्स में राष्ट्रव्यापी व्यवधान की सूचना दी थी। उसने बताया था कि अधिकारी के इस्तीफे के बाद एक्स पर कुछ गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। 

‘बोलो भी’ के निदेशक ने भी की पुष्टि 
डिजिटल अधिकारों के लिए एक वकालत मंच ‘बोलो भी’ के निदेशक उसामा खिलजी ने कहा था कि चुनिंदा वीपीएन को छोड़कर कई लोग एक्स पर पहुंच बनाने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर उपयोगकर्ता शिकायत कर रहे हैं कि वह एक्स नहीं चला पा रहे हैं। इंटरनेट भी धीमा है।

उन्होंने यह भी कहा था कि दूरसंचार प्राधिकरण या आईटी मंत्री, जिनका काम इंटरनेट को लोगों तक आसानी से पहुंचाना काम है, उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here