भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च अभियान में मिली 13 करोड़ की हेरोइन

पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर भारतीय सीमा पर हेरोइन फेंकी है। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और दो किलो 660 ग्राम हेरोइन बरामद की। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने थाना खेमकरन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तरनतारन के गांव अमरकोट में तैनात बीएसएफ जवान गश्त पर थे। मध्यरात्रि में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने 23 राउंड फायरिंग की। कुछ मिनट बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। बीएसएफ ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी। इसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ बटालियन 103 के जवानों ने अमरकोट व गांव कंलस के एरिया में सर्च अभियान चलाया। जवानों ने पांच पैकेट हेरोइन के जब्त किए हैं। इन पर हुक बना था, जिससे स्पष्ट होता है कि इन्हें ड्रोन से फेंका गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here