फिरोजपुर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग की

पंजाब के फिरोजपुर जिले के सीमांत गांव राऊक हिठड़ के खेतों से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस को संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। अभी नशे की खेप नहीं मिली है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

उधर, भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन स्थित पीरबाबा जल्लेशाह की दरगाह के ऊपर मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने लगभग 15 गोलियां दागीं। हर साल 21 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान सीमा जीरो लाइन पर पीरबाबा जल्लेशाह की दरगाह पर मेला लगता है। शनिवार को मेला दरगाह पर न लगाकर कंटीली तार से दूर खेत में लगाया गया और सिक्योरिटी की वजह से श्रद्धालुओं को दरगाह तक नहीं जाने दिया। कंटीली तार पर लगे गेट से ही लोगों को माथा टिकाया गया। 

गश्त करते वक्त बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात दो बजे बीएसएफ चौकी लक्खा सिंह वाला और गांव ममदोट हिठाड़ के पास जीरो लाइन पर बनी पीरबाबा जल्लेशाह की दरगाह के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखा। बीएसएफ जवानों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। शनिवार सुबह बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। मगर देर रात तक कुछ नहीं मिला। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here