तरनतारन के गांव के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन किया गया बरामद, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन



भारत-पाक सरहद के नजदीक खालड़ा क्षेत्र में गांव डल के किसान कुलविंदर सिंह की जमीन पर गिरे ड्रोन की सूचना मिलने पर थाना खालड़ा व बीएसएफ ने सांझे तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। डीएसपी भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि ड्रोन बरामद करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

फिरोजपुर में पाक ड्रोन ने फेंकी हेरोइन, तीन पैकेट बरामद
पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप भारतीय क्षेत्र में भेजने से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार रात ड्रोन के जरिये सीमांत गांव मब्बोके में हेरोइन के पैकेट फेंके गए हैं। बीएसएफ को एक काले रंग के बैग में हेरोइन के तीन पैकेट मिले हैं, इन पैकेटों से दो किलो छह सौ ग्राम हेरोइन मिली है।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि गांव मब्बोके में रात के समय ड्रोन के जरिये आसमान से हेरोइन के पैकेट फेंके गए हैं। बीएसएफ ने बताई हुई जगह पर सर्च आपरेशन शुरू किया। बीएसएफ को एक काले रंग का बैग मिला। इस बैग में एक रिफलेक्टर लगा था, जिससे भारतीय तस्करों को पता चल सके कि आसमान से फेंकी गई हेरोइन की खेप कहां पर पड़ी है। बीएसएफ को काले रंग के बैग में से तीन पैकेट मिले हैं, दो पैकेट सफेद रंग के पैकेट और एक काले रंग की टेप से लिपटा पैकेट मिला है।

पैकेटों में मिली हेरोइन का वजन दो किलो छह सौ ग्राम आंका गया है। बीएसएफ पाक ड्रोन से काफी चिंतित है, क्योंकि आसमान में ड्रोन पर पैनी नजर रखना और जमीन पर सरहद पार पाक की गतिविधियों पर ध्यान देना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here