भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 205 रन पर सिमटी, राजवर्धन हंगरगेकर ने झटके पांच विकेट

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय-ए टीम का पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तान-ए टीम इस मुकाबले में 48 ओवरों में 205 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 जबकि मानव सुथार ने 3 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कासिम अकरम ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

श्रीलंका में खेले जा रहे इस इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप-बी में शामिल हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हैरिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली. 9 के स्कोर पर ही सईम अयूब और ओमेर यूसुफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद साहिबजादा फरहान और हसीबुल्लाह खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 48 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका फरहान के रूप में लगा. वहीं 78 के स्कोर तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

कासिम अकरम ने संभाली पारी और पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक

पाकिस्तान की टीम 96 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवाकर काफी गंभीर स्थिति में दिख रही थी. यहां से कासिम अकरम ने पहले मुबासिर खान के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 148 रनों तक पहुंचाया. मुबासिर 28 रन बनाकर निशांत सिंधू का शिकार बने. वहीं इसके बाद कासिम ने 8वें विकेट के लिए मेहरान मुमताज के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की जिससे टीम 200 के स्कोर के करीब पहुंचने में कामयाब हो सकी.

कासिम अकरम ने 63 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की टीम 48 ओवरों में 205 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 और मानव सुथार ने 3 जबकि निशांत सिंधू और रियान पराग ने 1-1 विकेट हासिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here