पल्लवी पटेल व उनकी मां कृष्णा पटेल को लखनऊ में पुलिस ने हिरासत में लिया

सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल व उनकी मां कृष्णा पटेल को लखनऊ में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जा रही थीं। जहां उनकी बड़ी बहन व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिता डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच टकराव रोकने के लिए ये निर्णय लिया है। इसके पहले एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा था कि स्वर्गीय डॉ. सोनेलाल पटेल जी की जयंती और परिनिर्वाण उनके समर्थक बड़े पैमाने पर मनाते हैं। इस बार भी राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम तय था। ऐसे में जिस सभागार के लिए हमने अनुमति ली थी उसे निरस्त कर दिया गया। इसके बाद हम लोग विश्वेश्वरैया गए वहां पर भी निरस्त कर दी गई।

उन्होंने कहा कि हमने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के हॉल के लिए आवेदन किया उसका आवेदन भी निरस्त कर दिया गया। हमने इस पर कमिश्नर ऑफ पुलिस तक से बातचीत करने का प्रयास किया और यह जानने का प्रयास किया कि हमारी एक नहीं तीन तीन जगह इस कार्यक्रम के लिए निरस्त की जा रही हैं तो इसका आधार क्या है। हमें जवाब मिला कि ऊपर से प्रेशर है। ये बातें पल्लवी पटेल ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कही। वह अपनी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के साथ अपने पिता की जयंती मनाना चाहती थीं लेकिन उन्हें सभागार के लिए अनुमति देकर निरस्त कर दिया गया।

पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं आपके माध्यम से यह कहना चाहती हूं कि हम सरकार के विरोध में कोई आंदोलन करने नहीं जा रहे हैं ना ही कोई धरना करने आए हैं। हम यहां पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल जिनकी विचारधारा के हम फॉलोअर हैं उनकी जयंती मनाने आए हैं। जिसके लिए आज पूरे भारत से हमारे गणमान्य अतिथि यहां पहुंचे हैं।

शरद यादव जी स्वास्थ्य कारणों से यहां नहीं आ सके हैं। उनकी बेटी यहां पर मौजूद है। महान दल के केशव देव मौर्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आखिर हमारा अपराध क्या है कि हम कोई भी सभागार बुक करना चाहते हैं तो अनुमति नहीं दी जाती है।

उन्होंने कहा कि क्या मेरा अपराध यही है कि मैंने आपकी पार्टी (भाजपा) के नेता को चुनाव में हराया है तो मुझे बताया जाए कि आखिर कौन है जो पहले अनुमति देता है और फिर निरस्त कर देता है। उन्होंने कहा कि मैं भी उत्तर प्रदेश की जनता में शामिल हूं। मेरे साथ अन्याय हो रहा है। मेरे समर्थकों के साथ अन्याय हो रहा है। मुझे मुख्यमंत्री योगी से इसका जवाब चाहिए। इस मौके पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, केशव देव मौर्य और शरद यादव की बेटी भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here