पानीपत:पुलिस स्टाफ और एक बदमाश के बीच मुठभेड़

हरियाणा की पानीपत जिले की CIA-1 पुलिस स्टाफ और एक बदमाश के बीच गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर दो फायर किए और भाग निकला। पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना देकर नाकाबंदी करा दी। क्षेत्र सील करने के बाद जब पुलिस ने दूसरे नाके पर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने वहां भी पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी अपने बचाव में बदमाश पर फायर किया। इस फायरिंग में दोनों पक्ष के लोग बाल-बाल बच गए।

Panipat police encounter and caught the wanted killer of police of three  districts | दोनों तरफ से फायरिंग के बाद 3 जिलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार;  बाइक पर अपने गांव जा रहा

आखिरकार मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को काबू कर लिया। पूछताछ में बदमाश की पहचान समालखा के आट्टा गांव निवासी दीपक उर्फ कुकु पुत्र सुल्तान के रूप में हुई। बदमाश को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल करवाकर सीआइए वन स्टाफ ले जाया गया। सीआईए वन पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश रोहतक, सोनीपत और पानीपत पुलिस का वांछित अपराधी निकला। समालखा थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 307, 379, 411 व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

बाइक पर अपने गांव जा रहा था बदमाश

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सीआईए वन में तैनात एसआई अंग्रेज ने बताया कि गुरुवार रात वह HC युधिष्टर, HC बिजेंद्र, CT अमित, सिपाही युगल व चालक CT राजू के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त के दौरान समालखा के गांव हथवाला अड्‌डे पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि दीपक उर्फ कुकु निवासी आट्टा समालखा, जो हत्या के केसों में सोनीपत, रोहतक व पानीपत पुलिस का वांछित है, कुछ ही देर में समालखा से हथवाला रोड होते हुए एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर अपने गांव आट्‌टा जाएगा। अगर डिकाडला में नाकाबंदी की जाए तो बदमाश काबू आ सकता है।

सूचना के आधार पर सरकारी गाड़ी को डिकाडला गांव से पहले हथवाला रोड पर लगाकर गाड़ी से नीचे उतर कर नाकाबंदी शुरू की गई। इसी दौरान एक युवक समालखा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसको SI ने दूर से ही हाथ का इशारा करके रुकने को कहा। पुलिस का इशारा देखते ही युवक ने पुलिसपार्टी पर जान से मारने की नियत से दो फायर किए। दोनों गोलियां HC युधिष्टर व SI के नजदीक से निकल गईं। इसी बीच युवक बाइक को वापस घुमाकर समालखा की तरफ भगाकर ले गया।

पुलिस ने पीछा किया, फिर दोनों तरफ से हुई फायरिंग

बदमाश के भागने के बाद पानीपत कंट्रोल रूम में सूचना देकर क्षेत्र को सील करने व नाकाबंदी करने के बारे में कहा गया। फिर वह जौरासी गांव से हथवाला रोड की तरफ आता दिखाई दिया तो पुलिस टीम को सामने देख दोबारा फायर किया, लेकिन यह फायर भी मिस हो गया।

इसके बाद SI व HC युधिष्टर ने उस पर एक-एक फायर किए। इस बीच बदमाश अपनी बाइक को वापस घुमाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बदमाश को काबू कर लिया। बदमाश की पहचान दीपक उर्फ कुकु निवासी आट्‌टा के रुप में हुई। बदमाश से एक देसी पिस्तौल मिली, जिसकी मैग्जीन निकाल कर चेक की गई तो मैग्जीन में 32 बोर की गोली मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here