पानीपत: तेंदुए ने किया हंगामा, एसएचओ को किया लहूलुहान

पानीपत जिले के बापौली के गांव बहरामपुर के खेतों में तेंदुए ने शनिवार को उत्पात मचाया। ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़ने पहुंचे एसएचओ जगजीत सिंह को तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। एसएचओ पर हमले के बाद लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। तब जाकर एसएचओ की जान बची। हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम ने देर रात उसे पकड़ लिया।

एक किसान ने चारा काटते वक्त तेंदुए को घूमते देखा और भागकर गांव में आया। इसके बाद बापौली थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। देर रात तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले बापौली और सनौली थाने की पुलिस ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को पकड़ने का प्रयास करती रही। जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका तब तक आसपास के गांवों में इससे भय बना रहा। 

देर रात पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया और बेहोश कर ले गए। गांव अतोलापुर निवासी भोपाल ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। शनिवार शाम छह बजे वो खेत में चारा लेने गया था। उसको खेत में यहां तेंदुआ घूमते दिखाई दिया। तेंदुआ बिल्कुल उसके सामने आकर खड़ा हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here