पानीपत: युवक ने अपने ही घर में की लाखों की चोरी

हरियाणा के पानीपत शहर की राज कॉलोनी स्थित अपने ही घर से इकलौता बेटा लाखों की चोरी कर फरार हो गया। आरोपी बेटे ने घर के लॉकर से 10 लाख की नकदी और 40 तोले सोने के आभूषण चुरा लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

किला थाना पुलिस को दी शिकायत में रजनी ने बताया कि वह वार्ड नंबर 10, राज कॉलोनी की रहने वाली है। उसका 22 वर्षीय अविवाहित बेटा संयम पिछले काफी समय से गलत संगत में है। जिस कारण वह रोजाना रुपए की मांग के लिए परिवार के लोगों से झगड़ता है। 9 मई की रात करीब 1 से 2 के बीच जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे, तब संयम अचानक उसके कमरे में गया और उससे लॉकर की चाबियां मांगने लगा।

मां ने मना किया तो संयम ने जबरदस्ती तकिया के नीचे रखी हुई चाबियां उठा ली। मां ने उसके हाथ से चाबियां छीन ली तो वह आक्रमक हो गया और उसने फिर से मां के हाथ से चाबी छीनी और धक्का-मुक्की कर मां को नीचे गिरा दिया। जिससे मां बेसुध हो गई, इसी का फायदा उठाकर संयम ने घर की अलमारी से 10 लाख की नकदी और 40 तोले सोने के जेवरात निकाल और रात को ही घर से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here