पैरालंपिकः भारत के सिंघराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने मंगलवार को पहला मेडल मिल गया है। शूटिंग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के सिंहराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। फाइनल में मनीष नरवाल सातवें स्थान पर रहे और दूसरे राउंड में बाहर हो गए। सिंहराज ने फाइनल में 216.8 का स्‍कोर किया। शूटिंग में भारत का यह दूसरा मेडल है। 

उनके पहले  महिलाओं की 10मीटर राइफल एसएस 1 इवेंट में अवनि लेखना ने भारत की झोली में गोल्‍ड मेडल डाला था। सोमवार को वो शूटिंग में पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनीं। इससे पहले आज भारत की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पदक की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं, पुरुषों की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में राकेश कुमार को हार का सामना करना पड़ा।

सिहराज के ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत का यह 8वां मेडल है। अवन‍ि लेखना के अलावा सुमित अंतिल में मैंस जेवलिन में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाया था। भारत अभी दो गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here