पैरालंपिकः महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल में पहुंचीं

टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि, तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उनके अलावा शॉटपुट स्पर्धा में भाग्यश्री यादव पदक के लिए अपनी किस्मत आजमा रही हैं। आज भी कई खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। शूटिंग, निशानेबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स में कई भातीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। बीते छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुल पांच पदक जीते। भारत के जो खिलाड़ी आज अपना दमखम दिखाएंगे उनमें रुबीना फ्रांसिस, भाग्यश्री जाधव, मरियप्पन थंगावेलु, राकेश कुमार, भाविना पटेल और सोनल पटेल सहित कई अन्य एथलीट शामिल हैं। 

रुबीना फांसिस फाइनल में पहुंचीं

भारती की रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। अब उनसे पदक जीतने की उम्मीद हो गई  है। क्वालीफिकेश राउंड में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

शॉटपुट स्पर्धा में भाग्यश्री की बेहतरीन शुरुआत

महिलाओं की शॉट पुट स्पर्धा एफ-34 का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। भारत की तरफ से भाग्यश्री जाधव अपनी चुनौती पेश कर रहीं। उनसे इस स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीद होगी। इस स्पर्धा में उनका बेस्ट थ्रो सात मीटर का रहा। जो कि उनका व्यक्तिग सबसे अच्छा थ्रो है। फिलहाल वह टॉप तीन में हैं।

फाइनल में क्वालीफाई करने से चूकीं सिमरन

महिलाओं की 100 मीटर टी-13 रेस में सिमरन शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं। जिसका मतलब वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। उन्होंने यह दूरी 12.69 सेकेंड में पूरी की। यह उनके सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है। लेकिन दुर्भाग्वश वह क्वालीफाई नहीं कर सकीं। 

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे तीरंदाज राकेश कुमार

भारत के तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने अंतिम-16 में स्लोवाकिया के मैरियन मारेकाक को 140-137 के अंतर से शिकस्त दी। उनके क्वार्टर फाइनल में पहुंच के बाद राकेश से अब पदक की उम्मीद बढ़ गई है। 

महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत को झटका

टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस की क्लास-4 और 5 टीम इवेंट में भारत को झटका लगा है। भारतीय जोड़ी भाविना पटेल और सोनल पटेल को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान  ने सीधे सेटों में मात दी। भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here