पार्वती नदी ने अपने पिछ्ले सभी वर्षो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा,जलस्तर 309.54 आरएल मीटर पहुंच गया

प्रदेश में अब मानसून पूरे उफान पर है। दो दिन पहले जहां प्रदेश के 20 जिलों में सामान्य से कम बारिश थी, अब 25 जिलों में अब तक काेटा पूरा हो गया है। 8 जिलाें में ही आंकड़ा सामान्य से नीचे है। साेमवार काे बारां के शाहबाद में 11.9, स.माधाेपुर में 8.4 इंच पानी बरसा। जयपुर में भी 3.6 इंच बारिश हुई। लगातार बरसात के चलते कोटा बैराज, धौलपुर में पार्वती बांध के गेट (22 में से 19) खाेलने पड़े। बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 4 सेमी पानी की आवक हुई। साेमवार शाम छह बजे तक जलस्तर 309.54 आरएल मीटर पहुंच गया।

  • आज का अलर्ट: 4 जिलों में अत्यंत भारी, 15 में भारी बरसात संभव है
  • रेड अलर्ट : स.माधाेपुर, बारां, करौली, बारां
  • येलो अलर्ट : भीलवाड़ा, झालावाड़, काेटा,
  • अजमेर, जयपुर, टोंक, कराैली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर।
  • बगरू में 1981 के बाद सबसे ज्यादा बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here