उपचुनाव में पसमांदा मुस्लिम समाज को भाजपा को वोट नहीं करना चाहिए: राइनी

पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिश राइनी ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज को उप चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देना चाहिए। पहले भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पसमांदा समाज के लिए क्या करेगी यह न केवल बताए बल्कि कैबिनेट में निर्णय करे। उसके बाद समाज को भाजपा को वोट देने पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया है इसलिए उनसे उम्मीद करना बेमानी है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर भाजपा के लोग पसमांदा मुसलमानों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो पहले वो कदम बढ़ाएं तो पसमांदा समाज भी इस पर विचार करेगा। हमने जिन दलों के लिए काम किया उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया अगर भाजपा हमारे लिए सोचेगी हम उनके लिए सोचेंगे। पहले वो ये बताएं कि पसमांदा समाज को देना क्या चाहते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here