पटियाला: घरेलू क्लेश के चलते बहू ने की थी सॉस की हत्या

पटियाला के तफज्जलपुरा इलाके की गली नंबर पांच में 17 जनवरी को 70 साल की बुजुर्ग सुरजीत कौर की कत्ल मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला की हत्या उसकी बहू निर्मल कौर ने की थी। आरोपी ने घरेलू क्लेश के चलते अपनी बुजुर्ग सास के सिर में कपड़े धोने में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की थापी से वार किया था। आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार करके वारदात में इस्तेमाल खून से सनी थापी को घर से बरामद कर लिया है।

डीएसपी सिटी टू मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुरुआत से ही पुलिस को इस मामले में बहू पर शक था। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग महिला व उसकी बहू में अक्सर छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता था। बुजुर्ग महिला सुरजीत कौर के पति की मौत हो चुकी थी और उसका बेटा राजिंदर सिंह पति की जगह पीआरटीसी के चंडीगढ़ डिपो में बतौर ड्राइवर तैनात था। 

17 जनवरी को हुई थी वारदात

वारदात वाले दिन 17 जनवरी 2022 को बेटा ड्यूटी पर गया था। उनका पोता भी किसी काम से बाहर गया था। इसी बीच सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच बुजुर्ग महिला का कत्ल हो गया था। वारदात का पता उस समय लगा, जब बुजुर्ग महिला के घर की पहली मंजिल पर किराये पर रह रहे व्यक्ति सतपाल सिंह की पत्नी किसी काम से नीचे आई। इस दौरान उसने बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बहू निर्मल कौर ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गई हुई थी। मौके पर घर की अलमारियां खुली पड़ीं थीं और कपड़े बिखरे पड़े थे। घर से 20 हजार की नगदी व कुछ गहने चोरी होने की बात कही गई थी। डीएसपी ने बताया कि आरोपी बहू निर्मल कौर ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए घर में चोरी की वारदात के बहाने कत्ल होने का ड्रामा रचा था। 

ऐसे हुआ था कत्ल

पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी को दोनों सास-बहू के बीच काफी लड़ाई हुई। इस बीच बहू के धक्का मारने के कारण सुरजीत कौर का सिर बेड में लगा और काफी खून निकलने लगा। इसके बाद बहू ने घर में पड़ी लकड़ी की थापी उठाई और सास के सिर में कई चोटें मार दीं। जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी बहू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उसे गिरफ्तार करके अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पूछताछ हो सके कि कहीं वारदात में उसके साथ कोई और शामिल तो नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here