तालिबान पर पीस पार्टी के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता के ‘शांतिपूर्ण’ हस्तांतरण पर तालिबान को ‘बधाई’ देने वाले ट्वीट ने वर्चुअल दुनिया में तूफान ला दिया है। जैसे ही विवाद ने गति पकड़ी, चौहान ने चुपचाप अपना ट्वीट हटा दिया और बाद में दावा किया कि उन्हें गलत समझा गया था।

उन्होंने कहा, “मैंने अपने ट्वीट के माध्यम से पड़ोस में शांति की अपील की और भारत की प्रगति के लिए समर्थन मांगा। हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो इंसानों में अंतर न करे और मानवता के लिए काम करे। मुझे गलत समझा गया है।”

हालांकि नेटिजन्स ने ट्वीट के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देना जारी रखा और यहां तक कि चौहान को ‘अफगानिस्तान जाने’ के लिए भी कहा है।

इस बीच, भाजपा ने चौहान को उनके ट्वीट के लिए आड़े हाथ लिया और पार्टी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, “चौहान का ट्वीट उनकी पीस पार्टी की मुद्रा को दर्शाता है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”

इससे पहले, समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक-रहमान बर्क ने ‘तालिबान’ को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ करार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here