पीलीभीत: बारिश के पानी में नहाते वक्त गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में दर्दनाक घटना हुई है। अमरिया थाना क्षेत्र के गांव कैंचू में मंगलवार को तीन बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम मुस्तकीम, अयान और रानू हैं। तीनों एक ही परिवार से थे। आपस में चचेरे-तहेरे भाई थे। इस घटना से मृतक बच्चों के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

जानकारी के मुताबिक कैंचू गांव के पास ईंट भट्ठे के पास मिट्टी खोदी गई थी, जिससे वहां पर गहरा गड्ढा हो गया था। सोमवार रात में हुई बारिश से गड्ढे में पानी भर गया। मंगलवार शाम को गांव निवासी भूरा का पुत्र मुस्तकीम (14), नाजिम का पुत्र अयान (8) और छोटन का पुत्र रानू (10) अपने भाई शानू के साथ नहाने के लिए थे।

ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला 

सभी बच्चे पानी भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन गड्ढा गहरा था। मुस्तकीम, आयन और रानू डूबने लगे। उन्हें डूबता देख शानू गड्ढे से निकल गया। मदद के लिए शोर मचाने लगा। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने गड्ढे में घुसकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला। 

जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन तीनों बच्चों को आनन-फानन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। तीन बच्चों की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। इसका खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here