नौ माह के बच्चे की सांस नली में फंसा पिन, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नौ माह के बच्चे की सांस की नली में बिजली के प्लग का पिन फंस गया। बच्चे में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखना कठिन काम था। एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में शनिवार को बच्चे का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।  विभाग के डॉ. अखिल प्रताप सिंह व टीम ने यह ऑपरेशन किया।

ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखना कठिन काम था

डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चा 31 मार्च को शाम 8:25 बजे भर्ती हुआ। बच्चा गोवर्धन, मथुरा का रहने वाला है। उसका वजन महज 7 किलोग्राम है। उसने खेलते हुए पिन मुंह में डाल ली थी। ऐसे में उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखना कठिन काम था। शनिवार की सुबह बच्चे का दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया गया। 

खेलते समय बच्चों पर रखें विशेष नजर

बताया कि ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे चला। बच्चे की सांस नली छोटी होने की वजह से कठिनाई थी, लेकिन ऑपरेशन सफल रहा। एनेस्थीसिया से डॉ. दीपिका चौबे ने सहयोग दिया। डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि परिजन को बच्चों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर खेलते समय नजर रखें कि वह मुंह में कुछ न डाल लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here