चुनाव जीतने का मंत्र देने वाले पीके कांग्रेस में शामिल होने को तैयार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल 22 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आगे की बातचीत करेंगे। प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि उन्होंने 600 स्लाइड्स का प्रेजेंटेशन तैयार किया है, किसी ने अभी पूरा प्रेजेंटेशन नहीं देखा है।

बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए पेश की गई रणनीति पर पार्टी के भीतर गहन मंथन का दौर जारी है। इसी क्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने किशोर के साथ चर्चा की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, के सी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान भी किशोर के विषय पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का यह समूह किशोर की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहा है और कुछ दिनों के भीतर सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

पिछले चार दिनों के भीतर प्रशांत किशोर मंगलवार को तीसरी बार सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने सोमवार को भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इससे पहले किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई और अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का खाका पेश किया था।

सूत्रों ने बताया कि किशोर ने सुझाव दिया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में कांग्रेस को नए सिरे से अपनी रणनीति बनानी चाहिए और इन प्रदेशों में गठबंधन से परहेज करना चाहिए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अपनी प्रस्तुति में प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि कांग्रेस को लगभग 370 लोकसभा सीट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here