PLA के नो-फ्लाई जोन में उड़ता दिखा US Spy Plane, चीन ने अमेरिका को दी पलटवार की चेतावनी

चीन की सेना ने मंगलवार को कहा कि एक अमेरिकी जासूसी विमान चीन के उत्तरी सैन्य जिले के नो-फ्लाई जोन में उड़ता पाया गया.

मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, चीन के सैन्य अभ्यास के दौरान यूएस U-2 जसूसी विमान (US U-2) के नो-फ्लाई जोन में उड़ान भरने के बाद चीन ने अमेरिका के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया.

PLA के युद्ध क्षेत्र में उड़ता दिखा जासूसी विमान

बयान में कहा गया, “आज एक अमेरिकी जासूसी विमान U-2 ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के उत्तरी युद्ध कमान क्षेत्र के नो-फ्लाई जोन में प्रवेश किया, जहां गोला बारूद दागे जा रहे थे.”

“चीन के सैन्य अभ्यासों में बाधा पैदा कर रहा अमेरिका”

मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी कार्रवाइयों ने चीन के नियमित सैन्य अभ्यासों के लिए एक गंभीर बाधा पैदा की है और दोनों देशों के बीच हवाई और नौसेना सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here