फिलीपीन्‍स में 85 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, अब तक 40 बचाए गए

फिलीपींस में सेना का एक विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 85 लोग सवार थे. फिलीपींस के सैन्य प्रमुख ने कहा कि एक सी-130 विमान सैनिकों को लेकर जा रहा था. ये विमान देश के दक्षिणी हिस्से में क्रैश हो गया. अभी तक 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि रविवार को बचाए गए लोगों को सुलु प्रांत में मलबे से निकाला गया. हालांकि, उन्होंने इस घटना में हताहत लोगों की जानकारी नहीं दी.

ये हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में हुआ है. सैन्य विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान ये क्रैश हो गया. अभी तक विमान के जल रहे मलबे से कम से कम 40 लोगों बचाया गया है. सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि मदद के लिए टीम मौके पर पहुंच गया है. हम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकें. अभी तक इस हादसे में हताहत होने वाले लोगों की स्थिति को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. विमान में सवार अधिकतर लोग हाल ही में सैन्य ट्रेनिंग लेकर ग्रेजुएट हुए थे और मुस्लिम-बहुल क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने वाले संयुक्त कार्य बल के हिस्से के रूप में इस अशांत द्वीप पर इनकी तैनाती जा रही थी.

रनवे पर लैंड करने से चूकने के बाद फिर से लैंडिंग की कोशिश में क्रैश हुआ विमान

बताया गया है कि ये विमान पहाड़ी कस्बे पाटिकल के पास स्थित एक गांव में क्रैश हुआ. हादसे की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान से आग की लपटें उठ रही हैं. सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि ये घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ये विमान रनवे पर लैंड करने से चूक गया था और फिर से लैंड करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन इससे पहले ही ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि सैन्य विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था. इस हादसे का शिकार हुए कम से कम 40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. बाकी के लोगों को सुरक्षित बचाने का काम जारी है.

चरमपंथी संगठन अबु सैय्यफ से निपटने के लिए हो रही थी सैनिकों की तैनाती

दक्षिणी फिलीपींस में सेना की भारी मौजूदगी है, इसके पीछे की वजह इस इलाके में चरमपंथी संगठनों की मौजूदगी का होना है. इसमें अबु सैय्यफ (Abu Sayyaf) नामक संगठन भी है, जो लोगों को अगवा कर फिरौती की मांग करता है. सुलु प्रांत के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सैय्यफ के चरमपंथियों से जूझ रहे हैं. इस दौरान यहां काफी झड़पें भी होती हैं. यही वजह से इन जवानों की यहां पर तैनाती की जा रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here