टेकऑफ से पहले एक-दूसरे से टकराए विमान, कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

कोलकाता हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा तल गया। जहां इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयर इंडिया एक्‍सप्रेस से जा टकराया लेकिन हालात को जल्द ही संभाल लिया गया और बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के पंख (wings) इंडिया एक्‍सप्रेस विमान के पंख (Wings) को छूकर निकल गए। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इंडिगो विमान के पायलटों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है।

क्या जानकारी सामने आ रही है?

एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक यह घटना तब हुई जब एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोलकाता में रनवे पर एंट्री का इंतजार कर रहा था।प्रवक्ता ने कहा, —“किसी अन्य एयरलाइन के टैक्सीिंग विमान के विंगटिप ने हमारे एक विमान को चपेट में ले लिया, हमारा विमान चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाला था रनवे पर चढ़ने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा था।”

प्रवक्ता ने कहा कि विमान सुरक्षित है और किसी तरह की बड़ी घटना नहीं घटी है। हम यात्रियों असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। यह विमान इंडिगो एयरबस A320neo (VT-ISS) और AI एक्सप्रेस B737 (VT-TGG) थे। दोनों विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। डीजीसीए ने इंडिगो विमान के पायलटों को ऑफ-रोस्टर कर दिया है।

पहले भी हुई ऐसी घटना

विमानों के से जुड़ी ही एक ऐसी घटना नवंबर 2023 के महीने में भी हुई थी। AAIB की रिपोर्ट के मुताबिक 17 नवंबर 2023 को इंडिगो के एयरबस A321 6E-2113 ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसके अलावा दूसरे एयरबस A320 6E-2206 ने रायपुर के लिए उड़ान भरी थी। 6E-2113 को रनवे 27 से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी और इसने 12.31 PM पर उड़ान भरी। एटीसी से इसे 8000 फीट तक ले जाने की अनुमति थी। लेकिन इसी दौरान एटीसी को पता चला कि विमान लेफ्ट साइड की ओर जा रहा और यह रनवे 29R का टेक-ऑफ रूट था।

इसी दौरान रायपुर जाने वाले 6E-2206 को भी एटीसी से अनुमति मिली और इसने रनवे 29R से टेक ऑफ किया। इसे 4000 फीट तक जाने की अनुमति थी।6E-2206 एटीसी के नियमों का पालन करते हुए उड़ान भरा था और इसी दौरान दूसरा विमान उसके करीब आ गया। इसी दौरान ट्रैफिक अलर्ट बचाव प्रणाली सक्रिय हो गई। इसके बाद दोनों विमान एक दूसरे से दूर हुए और आगे बढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here