आज रात पाकिस्तान को संबोधित करेंगे पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आज रात देश को संबोधित करेंगे। इमरान खान कल ही राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे लेकिन आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलने के बाद उन्होंने ने फैसला बदल दिया। आज फिर से वो बाजवा से मिलेंगे। इस बीच इस्लामाबाद के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी। इसके बाद 3 अप्रैल को वोटिंग के दौरान स्थिति साफ होगी कि पाकिस्तान में इमरान PM की पिच पर बने रहेंगे या आउट हो जाएंगे।

सीक्रेट चिट्ठी की चर्चा

पाकिस्तान में जारी राजनैतिक भूचाल के बीच एक सीक्रेट चिट्ठी की काफी चर्चा है। पीएम इमराना खान इस चिट्ठी को दिखाकर ये आरोप लगा रहे हैं कि ये उनकी सरकार गिराने की विदेशी साजिश है। बुधवार को इमरान खान ने चिट्ठी कुछ पत्रकारों को दिखाया है। उन्होंने बताया कि ये चिट्ठी पाकिस्तान के डिप्लोमैट ने विदेशी अधिकारियों को लिखी थी। इमरान के सीक्रेट लेटर पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने चिट्ठी को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here