PM मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को दी जीत की बधाई, बोले- मिलकर काम करेंगे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंद्वी विपक्षी नेता मैरिने ली पेन को हरा दिया. इस तरह 44 वर्षीय मैक्रों 20 वर्षो में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले फ्रांस के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. PM मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”

आपको बता दें कि चुनाव में मैक्रों को 57 से 58 प्रतिशत मत मिले हैं. विपक्ष की उम्मीदवार ली पेन 42 से 43 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन ही जुटा पाई. मैक्रों की जीत के विरोध में पेरिस में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here