पीएम मोदी ने इटली में स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ ‘उपयोगी’ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रोम में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर उपयोगी बातचीत की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि रोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत और स्पेन के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर उपयोगी चर्चा की. दोनों देश ऊर्जा, व्यापार, नवोन्मेष और अन्य क्षेत्रों में व्यापक सहयोग कर रहे हैं.

इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के आमंत्रण पर जी20 सम्मेलन में शामिल होने रोम आए मोदी की सांचेज के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष ने ई मोबिलिटी, स्वच्छ तकनीक, उन्नत सामग्री और गहरे समुद्र की खोज जैसे नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तारित करने पर सहमति व्यक्त की.

दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी हुई बात

पीएम मोदी ने स्पेन को ग्रीन हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और रक्षा निर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने और भारत की नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, संपत्ति मुद्रीकरण योजना और गति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया. दोनों नेताओं ने आगामी COP26 में भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के साथ-साथ जलवायु कार्रवाई और प्राथमिकताओं पर सहयोग पर चर्चा की. उन्होंने अफगानिस्तान और इंडो-पैसिफिक सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का स्वागत किया, जिसमें हाल ही में एयरबस स्पेन से 56 सी295 विमान खरीदने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर जिनमें से 40 टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सहयोग से मेड इन इंडिया होंगे. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपसे मिलकर खुशी हुई श्रीमान पेड्रो सांचेज. आज की बातचीत से भारत और स्पेन के बीच मजबूत दोस्ती को और मजबूती मिलेगी. हमने वाणिज्य, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण सहित विविध विषयों पर उपयोगी चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन समेत अन्य वैश्विक नेताओं से मुलाकात की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here