पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का किया उद्घाटन, सीएम योगी के साथ की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा, ”आज का दिन कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है। एक तरफ कानपुर को मेट्रो रेल की सुविधा मिल रही है तो दूसरी तरफ तकनीक की दुनिया को भी आईआईटी कानपुर से बेशकीमती तोहफे मिल रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी के साथ मेट्रो में सवारी करते देखा गया। उन्होंने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी की।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किमी है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। कानपुर मेट्रो देश में सबसे तेजी से बनने वाली मेट्रो परियोजना होने जा रही है।

मेट्रो रेल परियोजना के अलावा, प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here