पीएम मोदी पर्यावरण के मामले में दुनिया के अगुआ, इस्राइली राजनयिक ने सफाई कर की सराहना

इस्राइली राजनयिक कोब्बी शोशानी ने मुंबई समुद्र तट पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लिया। साथ ही, इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। पर्यावरण के महत्व पर जोर देते हुए, राजनयिक ने इस बात की भी सराहना की कि लोग पीएम मोदी की अपील पर स्वच्छता के लिए बाहर आए।

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने कहा, ‘मैं एक बहुत छोटे से देश इस्राइल से आया हूं, हम जमीन से नहीं, हम समुद्र से जुड़े हुए हैं। पर्यावरण केवल भारत में एक मुद्दा नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है।’

प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपके प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है। अगर वह कुछ करने के लिए कहते हैं तो हम उसका पालन करेंगे। यह मेरा चौथा या पांचवां दिन है, इस सप्ताह समुद्र तटों को साफ करना है। यह बेहद महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर्यावरण के मामले में दुनिया के अग्रणी हैं और वह व्यक्तिगत तरीका अपनाते हैं… आप यहां के लोगों को देखिए, सभी उनके अनुरोध का पालन कर रहे हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण है।

शोशानी ने स्वच्छता में सक्रिय रूप से भाग लिया और झाड़ू से समुद्र तट को साफ किया। उन्होंने अपने हाथों से कचरा उठाकर कूड़ेदान में डाला। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया गया।

पीएम मोदी ने भी की साफ-सफाई
स्वच्छता अभियान में देश के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया सेंसेशन अंकित बैयनपुरिया के साथ अभियान में भाग लिया। पीएम ने कहा था, ‘आज,जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।’

वीडियो में पीएम मोदी को अंकित बैयनपुरिया के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अंकित से पूछा कि आप फिटनेस के लिए इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा? इस पर अंकित ने कहा कि वातावरण को स्वस्थ्य रखना भी हमारा कर्तव्य है, वो स्वस्थ है तभी हम स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here